logo

राम भक्त हनुमान मंदिर पर जानें के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब ।

राम भक्त हनुमान मंदिर पर जानें के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब ।
दौलतराम पाटीदार इंडियन क्राईम न्यूज़ जिला रतलाम ।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के सर्वोत्तम सेवक, सखा, सचिव और भक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंग का स्मरण अपने आप हो आता है।
सद्गुणों के भंडार की पूजा पूरे भारत और दुनिया के अनेक देशों में इतने अलग-अलग तरीकों से की जाती है कि उन्हें 'जन देवता' की संज्ञा दी जा सकती है। रतलाम में कई स्थानों पर पूजा अर्चना की गई।
बरबड़ हनुमान मंदिर रतलाम का अति प्राचीन धार्मक स्थल है, जिसके चलते यहां पर प्रति वर्ष अनुसार हनुमान जयंती पर मेले का भव्य आयोजन हुआ।
क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अतिरिक्त मार्ग पर भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
जिसके चलते सैलाना बस स्टैंड से औद्योगिक क्षेत्र थाना से नयागांव रोड अलकापुरी तक काफी लंबा जाम लग गया
सेवा प्रदाता भक्तो द्वारा अनेक स्थान पर दी जाने वाली सेवा प्रसाद मे फरियाली,तरबूज, रसना, रस, फ़ल फ्रूट अनेक स्थानों रोड़ पर लगे स्टालों पर हज़ारों लोगो की भीड़ से आवागमन काफी लम्बे समय तक असर पड़ा जिससे एक्सप्रेसवे सैलाना तरफ़ से पेशेंट ले कर आई एम्बुलेंस भी फस गई ।
पेट्रोल पंप पर एक पुलिस वहांन भी फस गया ।
काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को बाहर निकलने में सफलता हासिल की गई। यातायात सुरक्षा व पुलिस व्यवस्था की कमजोरी की पोल खुल गई ।
भक्तों की भीड़ में व्यवस्था की रीड काफ़ी कमज़ोर साबित हुई । हनुमान मंदिर गंगासागर रोड़ पर एक कार और एक 3 पहिया वाहन में जोरदार भिड़ंत हुई वाहन पलट गया दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आईए देखते हैं दौलतराम पाटीदार की रिपोर्ट


67
2756 views